गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक और छात्रों को 15 अगस्त, 26 जनवरी,और गांधी जयंती पर सम्मानित किया जाएगा.
जिले के सरकारी विद्यालयों में बेहतर करने वाले शिक्षकों के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत करने का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है .इसके लिए जिले की 1760 प्रारंभिक व 246 उच्च माध्यमिक विद्यालय से शिक्षकों का चयन किया जाएगा और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इसकी सूची तैयार की जायेगी.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक जुलाई के बाद से सरकारी स्कूलों की जांच की जा रही है . जिसके बाद शिक्षकों एवं नामांकित छात्रों की उपस्थिति में व्यापक सुधार देखने को मिल रहा है. कई हेडमास्टर एवं शिक्षकों द्वारा बेहतर प्रयास कर नामांकित छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में सराहनीय कार्य कराया जा रहा है. ऐसे में छात्र प्रदेश और देश स्तर पर सफलता प्राप्त कर रहे हैं.
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए चार केटेगरी, विद्यालयों के लिए छह केटेगरी एवं छात्र-छात्राओं के लिए चार केटेगरी में पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है. विदित हो कि सरकारी विद्यालय में शिक्षकों को दिए जाने वाले पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ कंप्यूटर शिक्षक और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक नवाचार के तहत शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा. विद्यालयों के लिए सर्वश्रेष्ठ आईसीटी लैब, सर्वश्रेष्ठ खेलकूद की व्यवस्था, सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता, सर्वश्रेष्ठ प्रयोगशाला, सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट क्लासेस की सुविधा और सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को लेकर भी विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा.
वहीं छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना में सफल छात्र राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल छात्र तकनीकी और विज्ञान जगत के लिए नवाचार गतिविधि एवं खेलकूद में कोई विशिष्ट उपलब्धि के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा. जिले की 2006 सरकारी विद्यालयों में से सभी कोटि के लिए 10-10 नामों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तैयार की जाएगी .पुरस्कार के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से प्रत्येक कोटि के लिए जिले में कम से कम 10-10 नामों की सूची डीएम की अनुशंसा के साथ बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना को भेजेंगे.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के स्तर पर प्रधानाध्यापक को शिक्षकों अथवा छात्र छात्राओं को चयन के लिए एक समिति गठित की जाएगी. जिसके द्वारा अंतिम रूप से इनके नाम पर मुहर लगायी जाएगी और पुरस्कृत किया जाएगा.चयनित हेडमास्टरों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को मुख्य रूप से 15 अगस्त, 26 जनवरी, गांधी जयंती व शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कृत करने का कार्य वर्ष में कम से कम चार बार किया जाएगा.