नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
राजकीय मलमास मेले के सांस्कृतिक संध्या मंच पर सृजन के बाल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया l 4 वर्षीय प्रज्ञा सिंह में सत्यम शिवम सुंदरम गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भक्ति में बना दिया । बाल कलाकरो ने " हर तरफ हर जगह हर कली" गीतों के माध्यम से कण कण में विद्यमान ईश्वर का बोध कराया।
वही शिव और पार्वती का प्रगाढ़ प्रेम को 4 वर्षीय प्रज्ञा सिंह एवं 7 वर्षीय ऋषभ सिंह ने भक्ति गीत के साथ-साथ डफली वाले डफली बजा गीत पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी। झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जीवंत कथा को अपने नृत्य के माध्यम से वीर एवं अदम्य साहस का परिचय दिया। इसके साथ ही सृजन के युवा कलाकारों ने नारी का रूप लेकर बिहार की विधा गोदना को कृष्ण रूपी गोदनहरी बनकर कृष्ण और राधा का प्रेम को जताया।
बता दें राजगीर एवं सिलाव के ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने मुख्य गायक के रूप में अपनी गायकी के माध्यम से भक्ति, देश भक्ति एवं माता के प्रति कर्तव्य का बोध कराया। भैया अजीत ने अगस्त माह के श्रावण मास के साथ-साथ कारगिल विजय दिवस को अपने गीत में पिरो कर अपने दर्शकों के बीच परोसा - जय जय शिव शंकर प्रियंकारी महिमा तेरो भारी! जय पार्वती धर भालचंद्र शोभि बैल सवारी!!
सिमावा पर गईल बाड़े हमरो सजनवा देशवा के रक्षा करें बनके कप्तानवा, ई दुनिया माई के दुधवा के बनल कर्जदार वाटे..... आदि गीतों के माध्यम से बाल कलाकारों में मनीषा, स्वाति, प्राची, रागिनी, नंदनी, नैंसी, तेजस्वी, स्वीटी कीर्ति परी दीपाली लवली अंकिता ज्योति राजनंदनी अनामिका चांदनी लक्ष्मी पायल अंतरा प्रियंका ने कार्यक्रम में समां बांध दिया।