गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले में उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच करते समय कुचायकोट और विशंभरपुर क्षेत्र के रहने वाले दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये लोग स्कूटी से शराब लेकर आ रहे थे, तभी पुलिस ने धर दबोचा. गिरफ्तार युवकों की पहचान राजन कुमार जो विशंभरपुर के रामपुर मुकुंद के रहने वाले ,और दूसरा कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोबीचक का रहने वाले सिकंदर कुमार राम के रूप में की गयी है.
इन दोनों की स्कूटी तथा शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.