गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के कटेया थाना की पुलिस ने सांप्रदायिक दंगा में शामिल प्राथमिकी के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .
अभियुक्त टीटू राय उर्फ भैरो नारायण राय पिता सुरेश चन्द्र राय एवं सतीश राय पिता जगदीश राय दोनो ग्राम बेलहीडीह थाना, कटेया के निवासी हैं .
पूछताछ के बाद पुलिस ने इन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया . इन अभियुक्तों पर इनके गांव क्षेत्र में 23 मार्च को हुई संप्रदायिक हिंसा में शामिल होने का आरोप लगा था .