भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
नवगछिया पुलिस जिले में आज यानि गुरुवार को सुबह एक होमगार्ड जवान के पुत्र पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच घायल युवक को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जख्मी युवक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर गांव निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है।
घायल के पिता Sc-st थाना नवगछिया में है तैनात
घायल युवक के पिता एस सी एस टी थाना नवगछिया में तैनात है। उन्होंने कहा कि हम ड्यूटी में थे, तभी पता चला की हमारे बेटे को गोली लगी है। सूचना पर आनन फानन में मायागंज अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
सूचना पर पहुंची गोपालपुर थाना पुलिस ने घायल युवक आकाश कुमार को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां, उसका इलाज चल रहा है।
मोबाइल में गेम खेलने के दौरान मारी गोली
घटना के बाबत घायल युवक के मां पूनम देवी ने बताया कि मोबाइल में गेम खेलने के दौरान गोली मारी गई है। और फिलहाल कुछ नहीं बता पा रही है। मामले पर गोपालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की सघन पड़ताल में जुट गई है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।