भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
तिलका मांझी स्थित भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के समक्ष छात्र संगठन आइसा एवं जाप द्वारा संयुक्त रूप से पीजी से नामांकन से वांछित छात्रों का नामांकन के गारंटी के लिए एवं छात्र नेताओं पर फर्जी मुकदमा वापस लेने को लेकर आज छठा दिन विश्वविद्यालय में लगातार शांति पूर्ण प्रदर्शन लगातार किया जा रहा है।
प्रदर्शन का नेतृत्व आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा एवम जाप के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा ने किया है। दोनो नेताओं ने कहा की विश्वविद्यालय के प्रशासन छात्र हित में गंभीर नहीं है। आज छठा दिन हो गया है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिसके लिए कोई ठोस पहल नहीं किया है। विश्विद्यालय के हर पीजी विभाग में खाली सीट रहने के बाद भी नामांकन से वंचित छात्रों का नामांकन नही लिया जा रहा है और छात्र विश्विद्यालय प्रशासन हिटलरसाही के तरह पेश आ रही है।
कल विश्विद्यालय के धरना स्थल पर रात भर छात्राएं अंधेरे में रहे और कोई सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया गया था और शौचालय की भी व्यवस्था नहीं थी। शौचालय जो भी धरना स्थल पर बना हुआ है, उसमे विश्विद्यालय प्रशासन अपना स्टोर रूम बनाई हुई है।