गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले की पुलिस के खौफ से आत्मसमर्पण करने वालों का कीर्तिमान स्थापित हुआ है.पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस लगातार अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है. संगीन धाराओं में फरार चल रहे अपराधियों के घरों की कुर्की जब्ती भी की जा रही है. ऐसे में बहुत सारे अपराधी पुलिस की दबिश और कुर्की जब्ती के भय से कोर्ट में सरेंडर कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई पर विशेष टीम को तैनात किया है ताकि काफी दिनों से फरार चल रहे अपराधियों के संपत्ति को कुर्क किया जा सके.
इसी के भय से अपराधी कोर्ट में सरेंडर कर रहे हैं तथा पिछले सात महीनों में ऐसे अपराधियों ने सरेंडर करने का रिकॉर्ड कायम किया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया की सात महीनों के अंदर पुलिस की दबिश से परेशान 3063 अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसमें सर्वाधिक रिकॉर्ड जुलाई महीने का रहा. सिर्फ जुलाई महीने में 884 अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है .मई महीने में 426 और जून में 553 अपराधियों ने सरेंडर किया है.
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इक्यावन हजार छः सौ उनतीस लीटर प्रतिबंधित शराब पुलिस ने जब्त किया. उन्होंने बताया कि केवल कुचायकोट थाना क्षेत्र में सर्वाधिक इकतीस हजार लीटर प्रतिबंधित शराब बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छोटे बड़े एक सौ सतर वाहनों को जब्त किया गया है. बताया कि पांच सौ ग्यारह शराबियों को गिरफतार किया गया तथा तीन सौ बाइस शराब तस्कर जेल भेजे गये.