Bhagalpur: प्लास्टिक उपयोग करने वालों के विरुद्ध जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ ने सुलतानगंज में चलाया सघन छापेमारी अभियान



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर जिले के सुलतानगंज में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ अमित राज के नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा प्लास्टिक बैंड को लेकर सघन छापेमारी अभीयान चलाया गया| 

इस दौरान सीओ अमित राज ने प्लास्टिक उपयोग कर रहे कई दुकानदारों को पकड़ कर फाईन वसुली करते हुए छोड दिया| और सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार प्लास्टिक उपयोग करने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दुकान को सील कर दिया जाएगा| 

इस दौरान सीओ अमित राज ने मिडिया को बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्लास्टिक उपयोग करने वालों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया है| कई प्लास्टिक उपयोग करने वाले दुकानदारों से फाईन वसुली करते हुए सख्त हिदायत दिया गया है| इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारी सहित पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे|