तिसरी, गिरिडीह
तिसरी वन क्षेत्र के असुरहड्डी जंगलों में वन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित बैरल पत्थर एवं ढीबरा के दर्जनों सुरंगनुमा खंतो को जेसीबी मशीन के सहायता से डोजरिंग कर ध्वस्त किया गया है। हालांकि छापेमारी से पूर्व खनन कर रहे कई मजदूर वन विभाग की टीम को देखते ही पहले ही फरार हो गए, जिसके पश्चात यह कार्रवाई की गई है।
ज्ञात हो कि पिछले माह भी वन विभाग द्वारा डोजरिंग किया गया था। बावजूद इसके कुछ दिनों बाद से ही बैरल माफिया पुनः खनन का कार्य मजदूरों से करवाने लगे। जिसके बाद से धड़ल्ले से वन प्रक्षेत्र में बैरल का खनन होने का सूचना प्राप्त हो रहा था।
जानकारी देते हुए वनकर्मियों ने बताया कि गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर यह कार्यवाई की गई है। छापेमारी के दौरान कुदाल, गैता, टॉर्च समेत खनन के कई उपकरण मिले हैं, जिन्हे जब्त किया गया है। वहीं इस कारोबार में जुड़े लोगों को चिन्हित किया गया है। उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।
छापेमारी के दौरान प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी, उप वन परिसर पदाधिकारी सुनील हेंब्रम, राजेंद्र प्रसाद, छोटू दास, हीरालाल पंडित, बमशंकर वर्मा, पवेंद्र गुप्ता समेत कई वनकर्मी शामिल थे।