गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पिहरा में शनिवार को अष्टम बोर्ड उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सब इंस्पेक्टर राहुल चौबे, प्लस टु उवि पिहरा के प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार एवम संकुल साधन सेवी अजय कुमार पंडित मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन, दीप प्रज्वलन कर व सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लक्ष्य पर ध्यान रखते हुए मेहनत करने वाले सदैव सफल होते हैंं। अष्टम बोर्ड की परीक्षा में विद्या मंदिर के 95 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने ए पलस व शेष पांच प्रतिशत छात्र छात्राओं ने ए श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह कड़ी मेहनत व कुशल मार्गदर्शन को स्पष्ट रेखांकित करता है।
यहां अध्ययन करने वाले कई छात्र छात्रा इस समय प्रशासनिक, इंजिनियरिंग, रेलवे जैसे विभागों में कार्यरत हैं। इस वर्ष मैट्रीक इंटर के प्रखंड टॉपर विद्यार्थियों ने भी यहीं से पढ़ाई की थी। शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जाता है जो वर्तमान परिदृष्य में अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम को राकेश कुमार पाठक, अमित कपूर प्रधानाचार्य विनोद पांडेय आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र छात्राओं को पुरष्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र विश्वकर्मा ने किया जबकि मौके पर रेखा देवी, कमल किशोर सिंह, श्यामसुंदर सिंह, राधेश्याम, चंचला देवी, प्रियंका देवी, अनुपम कुमारी, ब्युटी कुमारी, रानी कुमारी,रजनी गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, कांग्रेस कुमार, कौशल किशोर सोनू समेत कई उपस्थित थे।