भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिले में ऐसे भी शिव भक्त मिले जिन्होंने अपने बाइक पर बाबा भोले के मंदिर की स्थापना कर ली है और बाबा भोले के मंदिर नुमा झांकी को बाइक पर लगा बाबा बैद्यनाथ वह देवघर के दर्शन को निकल पड़े है।
इस संबंध में जब खलीफाबाग चौक निवासी त्रिलोकीनाथ से पूछा गया कि कब से इस तरह की सजावट कर बाबा भोले के दरबार में जा रहे हैं, तो उनका कहना था कि वह लगातार पांच वर्षों से हर साल अलग-अलग तरह के झांकी के साथ बाबा के दरबार जाते हैं। जब से वह जा रहे हैं, तब से वह सुखी संपन्न है। इसलिए बाबा के प्रति इतनी आस्था है कि हर साल वह बाइक से बाबा के दर्शन करने जाते हैं।