नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ के द्वारा डैफोडिल पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर क्लब के नव मनोनीत अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा एवं सचिव डॉ आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक 1 जुलाई को रोटरी का नया सत्र शुरू होता है तथा नए पदाधिकारी कार्यभार संभालते हैं और इसी क्रम में सर्वत्र कल्याणकारी कार्यक्रम होता है।
विद्यालय के निदेशक एवं क्लब के पब्लिक इमेज प्रभारी डॉ रविचन्द कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पेड़ों की कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है। ऐसे परिवेश में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं। इस अवसर पर पूर्वाध्यक्ष राजकुमार, भारत भूषण सिंह,डॉ मनोज कुमार,दिनेश केसरिया,शिवानी नंदनी सहित अन्य रोटेरियन उपस्थित थे।