गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के पैक्सों ने धान की खरीदारी कर चावल आपूर्ति के लिए धान राइस मिलों को दिया. इस बार पैक्सों के निर्धारित लक्ष्य 75 हजार मीट्रिक टन के विरूद्ध एक लाख मीट्रिक टन धान की खरीद पैक्सों द्वारा की गई तथा धान राइस मिलों को दे दिया गया. जिले के राइस मिलों को 63 हजार मीट्रिक टन चावल की आपूर्ति बिहार राज्य खाद्य निगम को किया जाना था.
इसे लेकर गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा चावल आपूर्ति के लिए समय सीमा तीस जून निर्धारित की गई थी. परन्तु राइस मिलों द्वारा महज दस हजार मीट्रिक टन हीं चावल की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को की गई है. गोपालगंज जिले के जिला पदाधिकारी डाक्टर नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर राइस मिलों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. जांच टीम तीन दिनों के अंदर अपना प्रतिवेदन सौंपेगी.
बता दें जिले का सहकारिता विभाग भी एक्शन मोड में है. जिला सहकारिता पदाधिकारी आर एन पांडेय ने बताया कि यह एक गंभीर बात है. राइस मिलों के पास जो चावल है उसे समय से बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति नहीं किया तो कार्रवाई तय है.