गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के विभिन्न अंचलों और प्रखंडों के पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है तथा नये अंचल पदाधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों की पदस्थापना की गई है.
बता दें गोपालगंज जिले के कुचायकोट, मांझा, हथुआ, बरौली, उचकागाव, कटेया, बैकुंठपुर, थावे और फुलवरिया अंचल में नये अंचल पदाधिकारियों का पदस्थापन किया गया है. ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव को मांझा का अंचल पदाधिकारी, स्वामी नाथ राम को हथुआ, रणधीर कुमार को कुचायकोट का, रामेश्वर राम को उचकागाव का, लीलावती कुमारी को कटेया का, विजय कुमार गुप्ता को बैकुंठपुर का,सुनील कुमार वर्मा को बरौली का, धीरज कुमार पाण्डेय को थावे का तथा वेदप्रकाश नारायण को फुलवरिया अंचल का अंचल पदाधिकारी बनाया गया है.
वहीं कुमार प्रशांत को उचकागाव का प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुनील कुमार मिश्र को कुचायकोट का, अजय प्रकाश राय को थावे का, राहुल रंजन को पंचदेवरी का, पूजा कुमारी को फुलवरिया का, मुकेश कुमार को बरौली का और दिनेश कुमार सिंह को भोरे का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है.
जबकि गोपालगंज के डीसीएलआर वीरेंद्र कुमार का तबादला कर दिया गया है और नये डीसीएलआर खुर्शीद अकरम को गोपालगंज का डीसीएलआर बनाया गया है. अधिसूचना बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 30 जून को जारी कर दी गई है.