नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
बिहारशरीफ के बियाबानी स्थित जे पी इ़ंस्टीच्युट ऑफ टेक्नोलॅाजी, आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा के छात्रों का हरियाणा की कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसका आयोजन हरियाणा की टीएक्सडी टेक्नोलाॅजी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया।
आयोजन की शुरूआत कंपनी के एच.आर. मैनेजर गौतम कुमार ठाकुर, संस्थान के सचिव शैलेश कुमार एवं प्राचार्य पुर्णेन्दू भूषण ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर गौतम कुमार ठाकुर ने कहा कि युवाओं के समक्ष बेरोजगारी की विकराल समस्या बनी हुई थी। कैपस सिलेक्शन बेरोजगारी की समस्या को सुलझाने में लाभकारी साबित हो सकता है, क्योंकि यहाॅं के छात्रों में प्रतिभा की कमी नही है।
इस अवसर पर सचिव शैलेश कुमार ने कहा कि पूर्व मे भी कई कंपनी के द्वारा कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया। मेरा अथक प्रयास रहा कि प्रत्यक वर्ष अधिक से अधिक कैपस कलेक्शन का आयोजन कर संस्थान के शत प्रतिशत छात्रों को रोजगार का मुहाया कराया जा सके। साथ ही आस पास के ग्रामीण परिवेश मे रह रहे यवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर मिल सके।
अब तक सैकडों युवाओं को कैंपस के जरिऐ नियोजन प्रदान किया जा चुका है। कैंपस में छात्र, इलेक्ट्रीकल, मैकेनिकल, इलैक्ट्रोनिकस, फीटर, डीजल, इलेक्ट्रिषियन, वेल्डर, इत्यादि के छात्र ने 667 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें साक्षात्कार एवं डाॅक्यूमेषन के बाद 289 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित छात्रों को जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद, द्वारा चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
साथ ही उन्होनें कहा कि जे0 पी0 आई टी0 में शिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को पढाई पुरी हाते ही नौकरी प्रदान की जाती है। यह छात्रों एवं उनके अभिभावको के लिए खुशी कि बात है। इस मौके पर प्राचार्य डा0 पुर्णेदू भुषण ने बताया कि इस संस्थान का उद्देश जिलावासियों को न सिर्फ तकनीकि शिक्षा देना है, बल्कि मेहनती और दक्ष बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। अपनी इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया जाता है।
संस्थान के सैकडों विधार्थी देश के कोने-कोने में ख्याति प्राप्त कंपनियों में अपनी सेवा दे रहे हैं। साथ ही संस्थान का यह उद्देश्य रहा है कि बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराकर ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे युवको को नौकरी का सुनहरा अवसर मिल सके। इस मोके पर संस्थान के शिक्षक नलिन कुमार, अमित कुमार, गौरव कुमार, मनीष कुमार इत्यादि मौजुद थे।