गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के दो युवकों प्रिंस कुमार और अमित कुमार राय को सोशल मीडिया पर हथियार लहराते तस्वीर वायरल करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. ये दोनों युवक विजयीपुर के ही रहने वाले हैं.
पुलिस ने इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है तथा इनके पास से एक लाइसेंसी रायफल और चार जीवित कारतूस बरामद कर लिया है.
इनके हथियार के लाइसेंस को भी जब्त किया गया है तथा उसे रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार इन दोनों युवकों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.