Gopalganj: घनश्याम मिश्र हत्या काण्ड के चौथे अभियुक्त छितौना मत्स्य सहयोग समिति के मंत्री कबिलास मल्लाह को एसआईटी ने दबोचा



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के कुर्थिया गांव के घनश्याम मिश्र की पोखरा के विवाद में लाठी डंडे और भाला से 25जून को हत्या कर दी गई थी .
 ‌
इस हत्या काण्ड में विजयीपुर थाना क्षेत्र के वीरबल यादव, संजय यादव और यूपी के व्यास यादव को एस आई टी ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
 
प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त और घनश्याम मिश्र हत्या काण्ड के आरोपी कबिलास मल्लाह फरार चल रहा था जिसे एस आई टी ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया है. 

कबिलास मल्लाह विजयीपुर के छितौना मत्स्य सहयोग समिति का मंत्री भी है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शेष अभियुक्तों की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी.