Giridih: सरिया कॉलेज सरिया में झारखण्ड राज्य खुला विश्वविद्यालय की हुई उद्घाटन



सरिया, गिरिडीह
रिपोर्ट : राज रवानी

सरिया कॉलेज सरिया में बुधवार को विधायक विनोद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला परिषद सदस्य अनूप पांडेय व कॉलेज के सचिव मनोहर सिंह बग्गा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया। बता दें, बगोदर सरिया अनुमंडलीय क्षेत्र में छात्रों को खुला विश्वविद्यालय की सुविधा कही भी नहीं थी, जिससे छात्रों को दूसरे शहर में जाकर खुला विश्वविद्यालय की सुविधा लेनी पड़ती थी। लेकिन अब सरिया कॉलेज में झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र खोलने की अनुमति मिल जाने से यहां के ग्रामीण छात्रों को दूसरे शहर में भटकना नही पड़ेगा।  

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार ने छात्रों को बहुविष्यक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, जिससे छात्रों को स्वरोजगार की अधिक से अधिक संभावना प्राप्त हो सके। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के कौशल ज्ञान में वृद्धि करवाना है। इस खुला विश्वविद्यालय के अंर्तगत छात्रों को वर्तमान में तीन तरह के पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। पहला छः महीने का सर्टिफिकेट कोर्स, दूसरा बारह महीने का डिप्लोमा कोर्स और तीसरा अठारह महीने का पी जी डिप्लोमा कोर्स, विभिन्न कोर्स के अंतर्गत लीगल अवेयरनेस, मीडिया मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन, अमानत सर्वे, कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैंकिंग इंश्योरेंस, डिजिटल मार्केटिंग, नेचुरो थ्रेपी, प्रबंध, मानव संसाधन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आदि की पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी।  

इसके लिए छात्रों को दिनांक 31/7/2023 तक चांसलर पोर्टल के अंतर्गत JSOU लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। तत्पश्चात कॉलेज में सभी वांछित कागजात को जमा किया जाना है। सभी कागजात को विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जायेगा। वहीँ इस क्षेत्र में खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र के खुलने से छात्रों, शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर कॉलेज शासी निकाय के सदस्य राजेश कुमार जैन, जेएसओयू के समन्वयक प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, प्रो अरुण कुमार, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो आशीष कुमार सिंह, जिम्मी चौरसिया,कुश कुमार, अमन पांडेय, राहुल मंडल, दीपक साव, शिक्षक , शिक्षकेतर कर्मचारी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।