Giridih: श्रावन की दूसरी सोमवारी पर बोल बम व हरहर महादेव के जयकारे से गुंजे शिवालय


 
गिरिडीह

पवित्र श्रावण माह के दूसरी सोमवारी के मौके पर शिववालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर से लेकर गांव तक बोल बम व हर हर महादेव के जयकारे से सभी शिवालय गुंजायमान हो उठा। इस दौरान जिले के हर शिव मंदिर भक्तों ने पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ भगवान शिव की उपासना की और जलाभिीषेक किया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के साथ कई प्राचीन शिव मंदिरों में नीलकंठ महादेव की पूजा अर्चना को लेकर अहले सुबह से ही भक्तो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इस दौरान भक्तो की भीड़ ने अटूट आस्था और श्रद्धा के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और बेलपत्र, फुल व प्रसाद अर्पित करते हुए सुख समृद्धि और निरोगीकाया की कामना की।


इस क्रम में उसरी नदी के तट पर स्थित दुखहरणाथ मंदिर के अलावे शहर के विश्वनाथ मंदिर, पंच मंदिर, शिव महावीर मंदिर, पचंबा स्थित नर्मदा शिव मंदिर, बगोदर के हरिहरधाम, धनवार के झारखंड धाम सहित हर शिव मंदिरों में एक जैसा ही दृश्य देखने को मिला। जहां युवाओं से लेकर युवतियां और महिलाएं पुरूष व बच्चे श्रावण की दूसरी सोमवार को लेकर पूरे उत्साह के साथ भगवान शिव और माता पार्वती पर जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की। इस दौरान भक्तों ने दिनभर का उपवास भी रखा।