नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नूरसराय-नालंदा (डायट) में सोमवार से नालंदा जिला के विद्यालयों में कार्यरत कक्षा 1 एवं 2 के शिक्षकों के लिए बुनियाद मॉडुल-1 के अन्तर्गत छ: दिवसीय 17 जुलाई से 22 जुलाई तक चलने वाले आवासीय प्रशिक्षण के तीसरा चरण का शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत डायट प्राचार्या डॉ॰ फरहत जहां ने किया। जिसमें प्रशिक्षण प्रभारी डॉ॰ मो॰ सरफराज आलम रहे। साधन सेवी के रूप में प्रीती बरनवास, निर्मला, शशि भूषण आनन्द, रश्मि कुमारी, डॉ॰ अर्चना नाथ, एच॰पी॰पी॰आई को-आर्डिनेटर डॉ॰ अनूप कुमार सिंह एवं आदित्य बिड़ला ग्रुप अकादमी से धर्मेंद्र कुमार एवं संस्कृति पाण्डेय उपस्थित रहे। डायट व्याख्याताओं एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर मंच का संचालन डायट व्याख्याता डॉ॰ राहुल कुमार ने किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये हुए विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों का स्वागत करते हुए डायट प्राचार्या डॉ॰ जहान नें प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की, साथ ही शिक्षकों से कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण, कार्यशाला एवं उन्मुखीकरण आदि कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नूरसराय-नालंदा द्वारा किये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान अफरोज बानो, डॉ. अर्चना नाथ, अनिल कुमार, एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।