Giridih: पुलिस ने छापेमारी कर गांजा का अवैध कारोबार कर रहे दो दुकानदारों को किया गिरफ्तार, 19 किलो गांजा हुआ जब्त



गिरिडीह

रविवार की देर रात गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड एवं बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाकबंगला में छापेमारी कर 19 किलो 250 ग्राम गांजा जब्त किया है। इसके साथ ही गांजा का अवैध कारोबार कर रहे दो दुकानदारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि उन्हें मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड स्थित एक गुमटी में गांजा की बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके पश्चात उनके नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। टीम में मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एसआई मेनका बिरुली, एएसआई प्रमोद प्रसाद एवं सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे। 

उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा रतन मंडल पिता स्व० पांचू मंडल के खैनी गुटखा के गुमटी में विधिवत् छापामारी कर 2 किलो 750 ग्राम गांजा को जप्त किया गया तथा गुमटी संचालक रतन मंडल को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही उनके निशानदेही पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत डाकबंगला में एसआई अनिश कुमार पाण्डेय एव सशस्त्र बल के सहयोग से छापामारी कर पप्पु राम पिता स्व० रघुनाथ राम के जूता चप्पल, खैनी एवं स्टेशनरी के दुकान से 13.9 कि०ग्राम गांजा तथा उसे पैक करने में प्रयुक्त करने के लिए रखे गये प्लास्टिक के रैपर जब्त किए गए। 

वहीं प्रकाश राम पिता स्व० रघुनाथ राम के जूता एवं चप्पल दूकान से 2.5 कि0ग्राम गांजा तथा करीब 200 पिस चिलम तथा अरविन्द राम पिता रघुनाथ राम के दुकान से 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस दौरान दुकान संचालक पप्पु राम को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, जबकि गिरफ्त आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।