Birni: सहिया दीदी के नाम पर किसी ने दिया फर्जी आवेदन, की गई कार्रवाई की मांग




बिरनी, गिरिडीह 
रिपोर्ट : पिंकू वर्मा 

बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत तेतरिया सलैडीह पंचायत के लकरगड़हा में सहिया दीदी रीता देवी एवं रामदेव दुसाध के विरुद्ध अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सरकारी चापाकल की घेराबंदी करने का आरोप लगाकर बीडीओ को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया गया था। 

बीडीओ सुनील वर्मा ने संज्ञान लेकर मुखिया से इस संबन्ध में जानकारी मांगा है। वहीं सहिया दीदी ने फर्जी आवेदन एवं हस्ताक्षर करने वालों के विरुद्ध जांच पड़ताल करते हुए उनके विरुद्ध 420 का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।