Nalanda: लोहार जाति को न्याय दिलाने के लिए रविवार को राजगीर में होगा विराट सम्मेलन



नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में रविवार को विश्वकर्मा समाज का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

दरअसल,  लोहार समाज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। पहले इस जाति को एसटी में दिया गया और फिर जातीय जनगणन में लोहार जाति को ही हटा दिया गया है। ऐसे परिवेश में समाज को एकजुट होने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश के भारी संख्या में लोहार समाज के लोग हिस्सा लेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

राष्ट्रीय विकास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र पांचाल ने कहा की विश्वकर्मा समाज में लोहार जाति आता है जिसका पहले एसटी का दर्जा था जिसे हाल में ही सरकार ने निरस्त कर दिया। अभी बिहार सरकार के द्वारा राज्य स्तर पर जातीय जनगणना करवाया जिस पर उच्च न्यायालय ने उस पर रोक लगवा कर जो भी समाज के विरोध पर था उसे संतुष्टि देने का काम किया है। इसीलिए लोहार जाति को एसटी का दर्जा प्राप्त हो और लोहार जाति को जातीय जनगणना में खतम किया जा रहा है इसका संशोधन किया जाए। 

इन दो बिंदुओं पर कार्यक्रम रखा जा रहा है जिसमें पूरे बिहार के लोहार जाति के लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहे हैं । जिनका हमारे तरह से स्वागत है। अभी हाल के दिनों में ही हमारी जाति के बहुत सारे संगठनों ने बहुत ही प्रयत्न किया उन्होंने क्षमता अनुसार पूरी ताकत लगाकर पटना में धरना प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप है। हमारे जातीय मंत्री अर्जुन मुंडा से भी जाकर हमने संपर्क किया। लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी सरकार टस से मस नहीं हुई। 

इसी को लेकर अब आंदोलन की जो दिशा है। राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर मे रविवार को एक दिन का लोहार जाति है सम्मेलन रखा गया है जिसमें पूरे प्रदेश के हर घर से एक-एक व्यक्ति जरूर आएंगे और पूरे बिहार का 40 जिला है उससे भी हमारे जाति के लोग आने का प्रयत्न कर रहे हैं। आंदोलन इस आंदोलन से हमारी नई ललकार पैदा होगी। और हमारे जाति के लोग एक जुट होकर सरकार के इस फैसले का विरोध करेगी।