Bhagalpur: ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत, शिनाख्त में जुटी रेलवे पुलिस



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी पर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना को देखते हुए धीरे-धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 

वही एक युवक ने जब इसाकचक थाने को इसकी सूचना दी तो उन्होंने कहा यह जीआरपी के क्षेत्र में आता है। इस दौरान जब जीआरपी को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि यह रेलवे थाने के अंतर्गत आता है। यह प्रक्रिया घंटों चलती रही। फिर जाकर रेलवे थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया है।