Uttar Pradesh: ट्रैफिक पुलिस में होने की धौंस दिखा रहा था सिपाही, पुलिस ने बिना नंबर के काली फिल्म चढ़ी कार की जब्त


आगरा

यातायात पुलिस के सिपाही को यातायात नियमों का पालन करने में परेशानी हुई। ट्रैफिक पुलिस ने रंगबाज कांस्टेबल की कार जब्त कर ली। सिपाही बिना नंबर प्लेट के अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो चला रहा था। ब्लैक फिल्म को लीड पर रखा गया था। नंबर की जगह पुलिस लिखा हुआ था। किसी ने उनकी कार का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। ट्रैफिक पुलिस को भी वीडियो ट्वीट किया गया था।

कार पर पुलिस लिखा था 

दीपक कुमार नाम का सिपाही ट्रैफिक पुलिस में तैनात है। वीडियो में वह खुद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। दीपक कुमार अपनी काली रंग की स्कॉर्पियो लेकर एमजी रोड से गुजर रहे थे। इसी दौरान साईं की तकिया चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने उनके वाहन को रोक लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो सिपाही ट्रैफिक पुलिस में होने का नाटक करने लगा, लेकिन बात नहीं बनी। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने अपनी कार के टायरों पर लगी काली फिल्म को हटा दिया। गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर न होने के कारण स्कॉर्पियो भी सीज कर दी गई।