Vande Bharat Express
झारखंड-बिहार रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन जल्द ही शुरू होने जा रहा है. दरअसल, वंदे भारत ट्रेन की 8 बोगियों वाली नई कार रैक आज यानी 6 जून को पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन स्थित कोचिंग कॉम्प्लेक्स पहुंचेगी. इसके बाद इस ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा। बता दें कि यह रैक रविवार को ही चेन्नई से पटना के लिए रवाना हुई थी।
बताया जा रहा है कि रैक पर पहुंचने के बाद ही वंदे भारत एक्सप्रेस की तारीख तय होगी। और तीन से चार दिन के भीतर पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को जून के दूसरे सप्ताह में चलाने की तैयारी चल रही है. जल्द ही आधिकारिक तौर पर तारीखों की घोषणा की जाएगी। उससे पहले पटना से रांची तक रेल ट्रैक पर सुरक्षा मानकों में सुधार किया जा रहा है.
बता दें कि ट्रायल रन के दौरान तकनीकी पक्ष और सुरक्षा के पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी। राजेंद्र नगर कॉम्प्लेक्स में पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का सेकेंडरी मेंटेनेंस होगा. वहीं, झारखंड की राजधानी रांची में इसका प्राथमिक रखरखाव किया जाएगा. नए कोच के आने के बाद इसका तकनीकी परीक्षण भी किया जाएगा। इसके बाद इसका ट्रायल रन पटना से रांची के बीच किया जाएगा। इसके बाद ही ट्रेन शुरू की जाएगी।
बता दें कि यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि कुल 18 बोगियां होंगी। वहीं, वंदे भारत के 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। वंदे भारत ट्रेन में पदस्थ होने वाले विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी और यह पटना और रांची के बीच पांच स्टेशनों पर रुकेगी।
15 जून तक हर राज्य में वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी. रेल मंत्री के इस बयान की अगर बात सच होती है तो झारखंड बिहार के लोगों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 15 जून से शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस 15 जून तक चलेगी. इन राज्यों की पहली वंदे भारत ट्रेन रांची से पटना के बीच चल रही है. इस ट्रेन का रूट लगभग तय कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।