आगरा
मथुरा के छाता थाना अंतर्गत ग्राम रंधेरा के ब्रज धाम आश्रम के महंत और हिंदू सेना के मुखिया संत युवराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह हर सनातनी को घर में तलवार रखने को कह रहे हैं। संत युवराज ने वीडियो में कहा कि तलवार हिंसा के लिए नहीं, पूजा के लिए रखो। वहीं मथुरा पुलिस का कहना है कि इस वीडियो की जांच की जा रही है और जो भी जरूरी कार्रवाई होगी की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल 2 मिनट 32 सेकेंड के इस वीडियो में संत युवराज कहते हैं कि वह तलवार बांट रहे हैं, हिंसा के लिए नहीं. पूजा के लिए बांटना। उन्होंने कहा कि तलवार की कीमत ₹1250 है, भले ही वह किसी भी देश, किसी भी शहर से मंगाई जाए। इसकी लंबाई 3:15 फीट है। वजन 1.25 किलो है। तलवार कभी खराब नहीं होगी।
जो कुछ भी बिगाड़ना हो, बिगाड़ लो
वीडियो में संत युवराज ने कहा कि उनका एक महिला सुरक्षा मंत्र भी है. जिसे माता-बहनें ₹500 में खरीद कर अपने पास रख सकती हैं। इसके लिए लाइसेंस दिया जाएगा। संत युवराज कह रहे हैं कि हथियार ही मठ की पहचान है। राइफल, रिवाल्वर, डबल बैरल का लाइसेंस लें। अगर सरकार पास नहीं करती है तो हम डीएम के यहां से स्टांप लगवाने का काम करेंगे। यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। जो कुछ भी बिगाड़ना हो, बिगाड़ लो।
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिल रही है रिसीविंग
संत युवराज ने धमकी भरे लहजे में कहा कि जिस हिन्दू के घर तलवार नहीं मिली। बंदूक नहीं मिली तो फिर से की जाएगी। हिंदू होने का परमिट भी नहीं देंगे। गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से रिसीविंग मिल रही है। इसके बाद उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज को तलवारों की कीमत में छूट भी देंगे. यह तलवार सबके लिए 1250 रुपए की है, वाल्मीकि समाज के लिए यह 800 रुपए की है। वायरल वीडियो को लेकर मथुरा एसपी त्रिगुण विशेन का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. जो भी सच्चाई होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।