Uttar Pradesh: पति पत्नी विवाद में महिला ने उठाया हैरतंगेज कदम, तीन बच्चों को कुएं में फेंका, खुद को की आग के हवाले


मिर्जापुर

यूपी में मिर्जापुर जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के पचरा गांव में पति से विवाद के बाद पत्नी ने सोते हुए तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया और कमरे में आग लगा दी. परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद लोग बच्चों की तलाश में कुएं में उतरे। लेकिन, तब तक तीनों की डूबने से मौत हो चुकी थी।

मिर्जापुर के संत नगर थाना क्षेत्र के पचरा गांव निवासी अमरजीत की पत्नी ने शनिवार को पारिवारिक कलह के चलते अपने तीन बच्चों आकाश (8), कृति (2) और अनु (6) को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद महिला ने कमरे में जाकर आग लगा ली।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन शोर मचाने लगे। इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं में बच्चों की तलाश शुरू की। लेकिन, तब तक तीनों डूब चुके थे।

घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इसमें पुलिस ने कुएं से दो बेटियों कृति और अनु के शव बरामद किए, जबकि बड़े बेटे आकाश की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि अमरजीत कोल मजदूरी का काम करता था। कुछ दिन पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

शुक्रवार की रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। उधर, शनिवार की सुबह एक बार फिर विवाद के बाद पत्नी चंदा ने गुस्से में आकर अपने तीनों बच्चों को सोते समय उठाकर पास के कुएं में ले जाकर बारी-बारी से फेंक दिया. इसके बाद वह खुद कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर आग लगा ली।

सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि एक बेटी का शव कुएं में है, उसे बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपित महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। परिजनों से बात कर मामले की जांच के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।