Rail insurance
ओडिशा के बालासोर (Coromandel Train Accident) में शुक्रवार 2 जून को भीषण रेल हादसा हुआ, जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. वहीं घायलों की संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है। दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. आम तौर पर इस तरह के हादसे के बाद हताहत यात्रियों के परिवारों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाता है. वहीं, टिकट बुक कराते समय यात्रा बीमा (IRCTC Travel Insurance) लेने पर लाखों का मुआवजा मिलता है, जो पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहयोग का काम करता है. भारतीय रेलवे द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय मात्र 49 पैसे में यात्रा बीमा की सुविधा उपलब्ध है।
49 पैसे में 10 लाख का बीमा
ट्रेन टिकट बुकिंग के समय मात्र 49 पैसे खर्च कर 10 लाख रुपये तक का बीमा उपलब्ध है। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या किसी ऐप से टिकट बुक करते समय इसके लिए यूजर से अनुमति मांगी जाती है। इसकी कीमत 49 पैसे है, जिसे टिकट की कीमत में जोड़ा जाता है। बीमा के विकल्प पर अपनी स्वीकृति देने पर ट्रेन से किसी दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु या स्थायी अपंगता की स्थिति में 10 लाख रुपये तक का मुआवजा मिलता है। वहीं, आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है, जबकि अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 2 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.
जान गंवाने वालों को 12 लाख रुपये का मुआवजा
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को 12 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. इस हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वह मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देगा और मृतकों को पीएमएनआरएफ से भी 2 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. गंभीर रूप से घायलों को रेलवे की ओर से 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जबकि सभी घायलों को पीएमएनआरएफ से 50,000 रुपये की सहायता राशि मिलेगी.