Jharkhand: पैरामेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 25 जून तक कर सकेंगे आवेदन, ऐसे होगा चयन


Para Medical Entrance Exam 

झारखंड के सरकारी और गैर सरकारी पारा मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई. इन परीक्षाओं का आयोजन झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि या गड़बड़ी होने की स्थिति में 26 एवं 27 जून तक इसमें संशोधन किया जा सकेगा।

किन कोर्सेज के लिए अप्लाई किया जाएगा 

इस परीक्षा के माध्यम से फार्मेसी और पैरामेडिकल जैसे इंटरमीडिएट स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन किया जाएगा। इसके साथ ही मैट्रिक स्तर के सर्टिफिकेट कोर्स जैसे ड्रेसर, मेडिकल लैब अटेंडेंट, रेडियोग्राफर अटेंडेंट आदि के एक वर्षीय कोर्स में भी नामांकन होगा। परीक्षा ओएमआर आधारित होगी।

शैक्षिक योग्यता क्या है 

इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदकों को इंटर (विज्ञान भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, आवेदक को परीक्षा शुरू होने से पहले 17 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए। रिजल्ट के बाद लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों की सूची दैनिक समाचार पत्रों में भी प्रकाशित की जाएगी।

आवेदन शुल्क कितना है 

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 900 रुपये और अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 450 रुपये रखा गया है। परीक्षा शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के माध्यम से देय होगा जो अप्रतिदेय है। परीक्षा का स्तर इंटरमीडिएट और मैट्रिक स्तर का होगा। इसमें बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथमेटिक्स से 50-50 सवाल पूछे जाएंगे।