Jharkhand: रांची में गैंगवार! बाइक सवार अपराधियों ने एक दुसरे अपराधी को किया गोलियों से छलनी


रांची

राजधानी रांची में मंगलवार को फायरिंग की घटना सामने आ रही है. घटना बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू की बताई जा रही है, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी. मृतक तनवीर उर्फ ​​बिट्टू खान बताया जा रहा है और वह एदलहातू के नीचे टोला में रहता था. मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पिछले साल मोरहाबादी फायरिंग की घटना में भी शामिल था. मौके पर सिटी एसपी शुभांशु जैन खुद मामले की जांच कर रहे हैं।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत 

बताया जा रहा है कि एदलहातू के टोंटे चौक स्थित सरना स्थल के पास बिट्टू खड़ा था, तभी अचानक एक बाइक पर दो अपराधी आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में तनवीर को चार गोलियां लगी हैं. इसके बाद अपराधी तुरंत वहां से भाग निकले। आसपास खड़े लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कालू लामा हत्याकांड से जुड़ा मामला

आपको बता दें कि पिछले साल 27 जनवरी को मोरहाबादी में कालू लामा युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में तनवीर का भी हाथ था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि बिट्टू कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था।