कानपुर
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में कानपुर में 15 दिनों के भीतर धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे 320 लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है. लाउडस्पीकर हटाने का अभियान फिलहाल थम गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जरूरत पड़ी तो इस अभियान को फिर से शुरू किया जाएगा। पुलिस ने यह भी निर्देश दिया है कि दोबारा लाउडस्पीकर लगाए जाने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर के इन जोन से हटाए लाउडस्पीकर
कानपुर पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों पर चलाये गये अभियान में शहर के विभिन्न जोन से लाउडस्पीकर हटा दिये गये हैं. पुलिस के मुताबिक वेस्ट जोन से 56, सेंट्रल जोन से 51, ईस्ट जोन से 96 और साउथ जोन से 117 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. बता दें कि सीएम की ओर से धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश दिए गए थे.
चारों जोन में एक साथ अभियान
पुलिस कमिश्नरेट के चारों जोन में एक साथ लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान धार्मिक स्थलों व अन्य जगहों पर लाउडस्पीकरों की तेज आवाज को चेक किया गया। लाउडस्पीकर की आवाज मानक से अधिक थी। उसे उतार दिया गया। कहीं-कहीं तो ध्वनि भी एक निश्चित डेसिबल पर स्थिर रहती थी।