Ballistic Missile Agni-1: भारत ने लॉन्च किया अग्नि-1, बैलिस्टिक मिसाइल का हुआ सफल प्रशिक्षण, जानें इसकी खासियत


Ballistic Missile Agni-1

भारत ने गुरुवार को अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल का प्रक्षेपण किया।

मिसाइल बहुत ऊंचाई से लक्ष्य को भेदने में सक्षम है 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का प्रशिक्षण लॉन्च 1 जून, 2023 को एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से सामरिक बल कमान द्वारा सफलतापूर्वक किया गया था। इसमें कहा गया है कि यह साबित हो गया है कि ये मिसाइलें काफी ऊंचाई से लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं। इस लॉन्च के जरिए मिसाइल के सभी ऑपरेशनल और टेक्निकल पैरामीटर्स को सफलतापूर्वक वेरिफाई किया गया।

भारत रणनीतिक क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है भारत पिछले दो दशकों से विभिन्न बैलिस्टिक मिसाइलों, सटीक-निर्देशित युद्ध सामग्री और संबंधित 'प्लेटफॉर्म' विकसित करके अपनी सामरिक क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। भारत ने 'अग्नि' श्रृंखला की मिसाइलों के विभिन्न संस्करण विकसित किए हैं। पिछले दिसंबर में, भारत ने परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो 5,000 किमी दूर तक के लक्ष्यों को भेद सकती है। अग्नि 1 से 4 मिसाइलों की रेंज 700 किमी से 3,500 किमी है और इन्हें पहले ही तैनात किया जा चुका है।