नालंदा
नालंदा जिले में आत्महत्या का मामला सामने आया है। जिसमें सुसाइड की वजह हैरान करने वाली है। एक युवक ने सिर्फ इसलिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली क्योंकि वह हैंडसम नहीं दिखता था। मामला भागनबीघा थाना क्षेत्र के पचसा गांव का है जहां विजय कुमार नाम के युवक ने अपनी बहन की ससुराल जाकर आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
बहन की ससुराल में की आत्महत्या
भागनबीघा थाना क्षेत्र के पचसा गांव में हैंडसम नहीं दिखने के कारण एक युवक ने अपनी बहन की ससुराल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक एकंगड़डीह गांव का रहने वाला है और वह पचसा में अपनी बहन की ससुराल आया हुआ था. परिजनों ने बताया कि विजय मानसिक रूप से बीमार था। वह विक्षिप्त था और उसका इलाज भी चल रहा था। वहीं, कुछ लोगों ने बेहद हैरान करने वाले दावे किए हैं।
युवक बालों और चेहरे को लेकर तनाव में रहता था
कुछ लोगों का दावा है कि विजय कुमार अक्सर अपने बालों और चेहरे को लेकर तनाव में रहते थे। आत्महत्या के पीछे की असली वजह भी यही बताई जा रही है। उधर, आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम बिहारशरीफ सदर अस्पताल में किया गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद
पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मौके से बरामद सुसाइड नोट में मृतक ने आत्महत्या करने का कारण बताया है कि वह हैंडसम नहीं दिखता था. वहीं पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. जबकि आत्महत्या की इस घटना ने मृतका की बहन की ससुराल व मृतका के घर व गांव में सभी को झकझोर कर रख दिया है.