तिसरी, गिरिडीह
तिसरी चौक के समीप चंदौरी कोदईबांक रोड मोड़ के चौराहे पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने हुल दिवस के शुभ अवसर पर सिद्धो कान्हु के प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
इसके पूर्व आदिवासी समाज कल्याण समिति के सचिव अनासियास हेमब्रम और अध्यक्ष सोनू हेमब्रम ने धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी को माला पहनाकर स्वगत किया। इस असवार पर आदिवासी परंपरागत रूप में आदिवासी युवतीयो ने धूमधाम से संथाली गीत पर नृत्य की।
प्रतिमा का उद्घाटन करने के पश्चात श्री मरांडी ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर कहा कि सिंधु कान्ह महान व्यक्ति थे, जिन्होंने हक ओर अधिकार के लिये काफी आंदोलन किए। जंगल व जमीन के लिये उन्होंने काफी लड़ाइयां लड़ी। इसके साथ ही उन्होंने दोनों के संघर्ष पर प्रकाश डाला साथ ही सामाजिक विकास को लेकर पूरे आदिवासी को समाज को संबोधित भी किए।
कार्यक्रम में मनोज यादव, रबिंद्र पंडित, अशोक उपाध्याय, मोहन बरनवाल, सोनू हेमब्रोम, सुनील साव, नरेश यादव, गोपी रविदास, उदय साव, सुनील यादव, लक्ष्मण मोदी, सुनील शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।