Suriya: सुरक्षा की दीवारें से ग्रामीण सहित विद्यार्थी हैं परेशान, लोगों ने ओबरब्रिज या अंडरब्रिज का कर रहे हैं मांग



सरिया, गिरीडीह

तेज रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेनों के परिचालन में किसी प्रकार की समस्या ना हो जिसे लेकर रेल विभाग ने रेलवे ट्रैक से सटे हुए क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से ऊंची दीवारें दे रही हैं। ताकि कोई पशु ट्रेन की रफ्तार का शिकार ना बन सकें। लेकिन सुरक्षा की ये दीवारें ग्रामीणों व विद्यार्तियों को जीना मुहाल कर दिया। दरअसल, सरिया प्रखंड क्षेत्र के करम्बा हॉल्ट में स्थित रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ से विभाग ने दीवाल खड़ा कर रखा हैं, जिससे गांव दो भागों में बंट चुंका हैं । 

जंहा ग्रामीण रहते हैं वंहा पंचायत भवन नही हैं। लोगों को पहले पंचायत भवन जाने के लिए महज रेलवे ट्रैक पास करना होता था किंतु अब पंचायत भवन जाने के लिए 7 किलोमीटर की दूरी तय करना हो रहा हैं। वंही इस इलाके के बच्चे के लिए भी विद्यालय जाने में समस्या हो रही है। लोगों ने कहा कि रेलवे विभाग ने हम ग्रामीणो को दो भागों में बांटा है, हमारा जीवन अधर में अटका है।