गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड स्थित पिहरा हाट मैदान में मैट्रीक की परीक्षा में प्रखंड टॉपर समेत बेहतर परीक्षा परिणाम लानेवाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन पिहरा पश्चिमी पंचायत के मुखिया अमित कुमार गुप्ता ने की। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में 20 सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी एवम पूर्व जिप सदस्य राजेन्द्र चौधरी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड टॉपर रिषु रानी के अलावा अमरजीत कुमार, अनीशा प्रवीण, रीतु राज, आदित अजिज, अंकित कुमार, सौरभ कुमार, आर्यन कुमार व नमन कुमार आदि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। सभी छात्र छात्राओं ने प्लस टू उवि पिहरा व विवेकानंद कोचींग सेंटर, पिहरा के मार्गदर्शन में पढ़ाई की थी। प्रखंड टॉपर को समाजसेवी पप्पु यादव के द्वारा भी पुरष्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मेहनत करने वाले के कदमों को ही सफलता चुमती है। भविष्य में होने वाले परीक्षाओं में सभी अच्छा मेहनत करके बेहतर प्रदर्शन करें। मौके पर पूर्व मुखिया शब्दर अली, केशव प्रसाद यादव, सकलदेव यादव, मोजाहिद हुसैन, रामदास लाल, राहुल गुप्ता, महेन्द्र चौधरी समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में विवेकानंद कोचींग सेंटर के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।