Suriya: भाकपा माले नगर पंचायत के वार्ड न.03 और 12 में ब्रांच कमिटी की गठन के लिए बैठक किया गया आयोजन



सरिया, गिरिडीह 

भाकपा माले बड़की सरिया नगर पंचायत के वार्ड नं०03 चंद्रमानी और वार्ड नं०12 मंधानिया के लोगो ने मंधनिया के उ० म० विद्यालय में बैठक रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाकपा माले नगर पंचायत सचिव जिम्मी चौरसिया माले नेता सतीश मंडल उपस्थित थे। बैठक में ब्रांच कमिटी को लेकर चर्चा की गयी और कमिटी का भी गठन किया गया।बैठक के दौरान सर्वसम्मति से कुश कु० कुशवाहा को ब्रांच सचिव चुना गया। 

बताया गया कि भाकपा माले का पूरे झारखंड में ब्रांच कमिटी का गठन किया जा रहा है। ब्रांच गठन के बाद लोकल कमिटी का गठन होना है। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा पार्टी मजबूती पर अपनी अपनी-अपनी बातें रखी। इस दौरान बगोदर विधानसभा क्षेत्र में रोज ना रोज कोई शिलान्यास होने और विधानसभा का चौमुखी विकास करने पर झारखंड के उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह का सभी ने एक सुर में आभार धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। मौके पर आनंद मंडल, विकास सिंह, छोटू ठाकुर, अनूप वर्मा, अंकित पांडेय, राहुल वर्मा, प्रदीप यादव, रोहित पांडेय, अरविंद पांडेय, बंटी कुमार यादव, सचिन यादव इत्यादि ।