Ranchi: शर्मनाक! शादी का झांसा देकर मौसेरे भाई ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर छोड़ा


रांची

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. नाबालिग जब चार माह की गर्भवती हो गई तो उसे छोड़ दिया गया। मामले में जगन्नाथपुर पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता नाबालिग के अनुसार वह खूंटी जिले के कर्रा स्थित एक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी. इसी बीच वह चार नवंबर 2022 को अपनी मां से कुछ पैसे लेने रांची आ गई। लेकिन बिरसा चौक पर उसकी मौसी और मौसेरे भाई ने उसे रोक लिया।

नाबालिग को कहीं एडमिशन भी नहीं कराया गया 

इसके बाद दोनों उसे बोकारो ले गए। उसे बताया गया कि वहां उसे कुछ घरेलू काम करने के साथ-साथ पढ़ाया भी जाएगा। इसके बाद नाबालिग वहीं रहने लगी। सात दिन वहां रहने के बाद उसका मौसेरा भाई उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो वहां मौजूद किसी ने भी उसका साथ नहीं दिया। नाबालिग ने बाहर निकलने का प्रयास किया तो ताला लगा दिया जाता था। नाबालिग को कहीं विद्यालय में एडमिशन भी नहीं किया गया। छेड़खानी की घटना के 15 दिन बाद नाबालिग की शादी उसकी मौसेरी भाई से कराने का झांसा दिया गया.

ससुर ने कुछ मंत्र पढ़कर कहा कि विवाह संपन्न हो गया 

ससुर ने कुछ मंत्र पढ़कर कहा कि विवाह हो गया है। नाबालिग के मुताबिक, इसके बाद वहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर उसे डांटा। ससुर ने नाबालिग के साथ गलत करने का भी प्रयास किया। उसके ससुर ने भी नाबालिग से उसकी मां से 20 हजार रुपये मांगने के बाद लाने को कहा। यहां तक कि जब नाबालिग ने गर्भवती होने की जानकारी दी तो उसके साथ गलत काम किया गया। इसके बाद नाबालिग को छोड़ दिया गया। तभी नाबालिग वहां से बस में रांची आ गई और घटना की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद नाबालिग को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां पता चला कि नाबालिग चार माह की गर्भवती है.