धनबाद
धनबाद थाना क्षेत्र के नवाडीह में इन दिनों चड्डी गैंग का आतंक है. चड्डी गिरोह के सदस्य रात के अंधेरे में आते हैं और इलाके के घरों में सेंधमारी की कोशिश करते हैं। पिछले दिनों नवाडीह में चड्डी गिरोह ने कुछ घरों में सेंधमारी की कोशिश की थी। घटना इलाके के एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
खिड़की की ग्रिल तोड़ कर चोरी का प्रयास किया
शनिवार को नवाडीह के लोग चड्डी गैंग की शिकायत लेकर धनबाद थाने पहुंचे. चड्डी गिरोह की जानकारी थाना प्रभारी को देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया। बताया कि 31 मई को नवाडीह लक्ष्मी खटाल के समीप दो घरों में चड्डी गिरोह ने खिड़की के ग्रिल चोरी करने का प्रयास किया था. इस दौरान घर के सदस्यों को होश आ गया। शोर मचाने पर चोर भाग गए।
सीसीटीवी में कैद हुई चड्डी गैंग की तस्वीर
उसी दिन नवाडीह में निराला जी के घर से चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। यहां चोरों ने घर की खिड़की की ग्रिल उखाड़ कर अंदर घुस गए और आलमारी का सारा सामान बिखेर कर कीमती सामान चोरी कर अपने साथ ले गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इससे पहले भी चड्डी गैंग के सदस्यों ने इसी कॉलोनी निवासी सुखदेव राणा के घर में चोरी की थी.
एसयूवी से आया था
नवाडीह के लोगों ने धनबाद थाना प्रभारी को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चड्डी गिरोह के सदस्य एक एसयूवी में सवार होकर पहुंचे थे. सभी ने चड्डी और बनियान पहन रखी थी। उसका मुंह कपड़े से ढका हुआ था। चोरों की संख्या पांच से छह थी।