Ranchi: विविध सेवा प्राधिकार राँची द्वारा मांडर में किया गया परिसंपत्ति वितरण सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन




मांडर, राँची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद

मांडर प्रखण्ड सभागार में झारखंड राज्य विविध सेवा प्राधिकार राँची के तत्वावधान में विविध सेवा सह सशक्तिकरण का एक दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मांडर प्रखंड कार्यालय के अधिकारी, अंचल के अधिकारी, पशुपालन विभाग के कर्मचारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारी,खाद्य आपूर्ति विभाग, स्वास्थ विभाग के चिकिसक एवं अन्य स्टाफ, जेएसएलपीएस प्रभारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने विभागीय विकास योजनाओं एवं जनहित में की जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

अंचलाधिकारी विजय हेमराज खलखो ने उपस्थित लाभार्थियों को विविध प्राधिकार के द्वारा ग्रामीणों के लिए निःशुल्क न्यायायिक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ज्यादे से ज्यादे उनका लाभ उठाने के लिए जागरुक होने की बात कही।बीडीओ सुलेमान मुंदरी ने बताया कि अशिक्षा एवं अंधविश्वास के कारण समाज में फैली कुरीतियों डायन बिसाही,  बाल विवाह, नशापान, जादू टोनाआदि से दूर रहें और अपने समाज का विकास पर ध्यान केंद्रित करें। घरेलू विवाद, जमीन संबंधी विवाद या सामाजिक कुरीतियों के अगर शिकार हो तो अपने गाँव या प्रखण्ड में पीएलभी से संपर्क करें और निःशुल्क कानूनी सुझाव या सहायता प्राप्त करें।

आई.आई. डी. ए. सुधीर बड़ा ने भी विविध सेवा प्राधिकार के माध्यम से मिलने वाली निःशुल्क सहायता की जानकारी दिया और बिना संकोच के पीएलवी से मिल कानूनी सहायता लेने की बात कही। डालसा के सचिव राकेश रंजन कुमार ने सभी विभाग से आए पदाधिकारी, प्रतिनिधयों एवं लाभार्थियों को कहा कि सभी विभाग में आपके हित को देख कर ही विकास योजनाओं का क्रियान्वयन होता है। विविध प्राधिकार भी न्यायायिक प्रक्रिया की महंगी एवं जटिल प्रक्रिया से असमर्थ एवं असहाय ग्रामीणों को निःशुल्क एवं आसान न्यायायिक सुविधा उपलब्ध कराने की हरसंभव कोशिश करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।

साथ ही कहा कि आप जब भी हमारी सहायता की आवश्यकता महसूस करें आपके गाँव प्रखंड में हमारे पीएलवी आपको सेवा देने के लिए हाजिर रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन रंजन कुमार गुप्ता ने व धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ सुलेमान मुंदरी ने किया।मौके पर पीएलवी सुमन ठाकुर, पम्मी देवी, पूनम देवी, शब्बा प्रवीण सुजाता कुमारी,नुरुल होदा,सोमरा उरांव,चन्द्रदेव कुजूर सहित अन्य मौजूद थे।