Giridih: मिड डे मिल में मरा हुआ छिपकली मिलने से बिरनी में मचा अफरा-तफरी, खाने के बाद बच्चों का बिगड़ा स्वास्थ्य



बिरनी, गिरिडीह 
रिपोर्ट : पिंकू वर्मा 

बिरनी प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झगरसिंगा में शनिवार को मध्यान भोजन खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ गई। बच्चों की शिकायत के बाद स्थानीय मुखिया ने बच्चों को इलाज के लिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद बच्चों की स्थिती बेहतर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय झगरसिंगा में मध्यान भोजन में मरा हुआ छिपकली पाया गया। विद्यालय में लगभग सैकड़ों बच्चे हैं जिसमें लगभग 25-30 बच्चों ने मध्यान भोजन खा लिया था और वे लोग घर चले गए थे। वहीं कुछ बच्चों के बीच मध्यान भोजन परोसने के दौरान मरा हुआ छिपकली पाया गया, जिसके बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मध्यान को बन्द कर दिया गया। 

मध्यान भोजन खाकर घर गए बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कुछ घण्टे बाद गला जाम और ख़सखसाना शुरू हो गया। अभिभावक के पूछने पर बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन में छिपकली मिली थी। तभी गाँव के ही वार्ड सदस्य ने घटना की सूचना मुखिया सहदेव यादव को दी और वे तुरन्त झगरसिंगा गाँव पहुंचकर 108 एम्बुलेंस से सभी को सीएचसी बिरनी लाये, जिसके बाद सभी का उपचार डॉ अंकित कुमार ने किया।