Ranchi: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योगाभ्यास के नौवें दिन बीएसटी के जिला प्रभारी ने कराया योगाभ्यास


 
मांडर, रांची 
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद

मांडर के सोसईआश्रम मैदान में योगाभ्यास के नौवें दिन भी काफी योग प्रेमी जुटे। अंतरास्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने की बृहद तैयारी को लेकर 10 जून से ही योगाभ्यास प्रतिदिन मांडर पतंजलि परिवार के सानिध्य में किया जा रहा है।

पतंजलि परिवार द्वारा अपने सभी भाई-बहनों को 21 जून के भब्य योग शिविर में आने का निमंत्रण पत्र भी प्रेषित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अभूतपूर्व आयोजन बनाने की तैयारी जोर शोर से प्रारंभ है। BST के जिला प्रभारी सुरेश साहू एवं सोशल मीडिया प्रभारी काजल सोनी के मार्गदर्शन में रविवार को सभी ने योगाभ्यास किया।

इन्होंने किस आसन के योग करने से किस तरह का शारिरिक लाभ होता है एवं योगासन करके स्वस्थ कैसे रहे इस बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दिया। मौके पर योग शिक्षक खिलेश्वरसाहू, भुवनेश्वर सिंह, जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता,अमरेश सिंह सहित बसन्त सिंह, राजेश प्रसाद, बाबू पाठक एवं योग कार्यकर्ता मौजूद थे।