भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के कुरपट गांव के एक युवक विष्णु कुमार की 5 जून को हत्या अपराधियों ने कर दी थी। इस हत्या में मृतक के परिजन ने विष्णु की प्रेमिका के भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक विष्णु के हत्या होने के 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी अपराधियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। इसको लेकर गांव वालों ने सबौर थाने को घेरा और जल्द से जल्द विष्णु के हत्यारे को पकड़ने की बात कही।
वही ग्रामीणों ने पुलिस के कार्रवाई नहीं करने के उपरांत आज पुनः सबौर थाना में जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया और थाने का घेराव भी किया। वहीं सबौर थानाध्यक्ष ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की सांत्वना दी, तब जाकर मामला शांत हुआ। गौरतलब हो कि 5 जून को सबौर थाना अंतर्गत कुरपट गांव का रहने वाला गणेश पंडित का बेटा विष्णु कुमार की कुछ अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी थी।