बिहार
बिहार में आयोजित विपक्षी दलों की एकता बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार सुबह पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. यहां से राहुल गांधी और खड़गे सीधे बिहार कांग्रेस पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपने अंदाज में पूछा कि आपका मूड कैसा है... इसके बाद कहा कि कांग्रेस का डीएनए बिहार में है.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं जहां भी जाता था, किसी से भी पूछता था कि वह कहां से आये हैं, तो पता चलता था कि वह बिहार से हैं. देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई चल रही है, एक हमारी भारत जोड़ो की और दूसरी तरफ बीजेपी की भारत तोड़ो विचारधारा... बीजेपी भारत को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है.
ये लड़ाई भारत को जोड़ने और भारत को तोड़ने की है
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप हमारे बब्बर शेर हैं. आप हमारे लिए लड़ें. हम आपके लिए लड़ेंगे. हम आपके अधिकारों और सुरक्षा के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ये भारत को जोड़ने और भारत को तोड़ने की लड़ाई है, बीजेपी भारत को तोड़ने का काम कर रही है. कांग्रेस भारत को प्यार से जोड़ेगी. बीजेपी के बड़े नेता कर्नाटक गए. बड़े-बड़े काम किये. नफरत भरी बातें. फिर कर्नाटक में कांग्रेस के साथ खड़े होते ही जो हुआ वो बीजेपी ने भी देखा. बीजेपी गायब हो गई. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी हमारी सरकार बनेगी.
बीजेपी का मतलब सिर्फ दो-तीन लोगों को फायदा पहुंचाना: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का मतलब सिर्फ दो-तीन लोगों को फायदा पहुंचाना है. जबकि कांग्रेस का मतलब देश के साथ खड़ा होना है. गरीबों के साथ खड़ा होना और उन्हें गले लगाना. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो भी नेता इस कांग्रेस कार्यालय से निकला, उसने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. हमें गर्व है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद इसी धरती से थे। अगर हम बिहार जीतेंगे तो पूरा भारत जीतेंगे.