नोएडा
नोएडा में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू की पत्नी से फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से दस्तावेज लेकर फ्लैट अपने नाम करा लिया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें सेक्टर-15ए निवासी नासिर आफताब खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जस्टिस मार्कंडेय काटजू की पत्नी रूपा काटजू नोएडा के सेक्टर-45 में रहती हैं। उन्होंने कोतवाली सेक्टर 126 पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके भाई बिजेंद्र नेहरू कनाडा में रहते हैं, जिनका जेपी कैलिप्सो कोर्ट में फ्लैट है। उन्होंने रूपा को फ्लैट की पावर ऑफ अटॉर्नी दे दी है.
बताया जा रहा है कि रूपा काटजू की कुछ दिन पहले एक परिचित के जरिए सेक्टर-15ए निवासी नासिर आफताब खान से मुलाकात हुई थी। नासिर ने फ्लैट करीब ढाई करोड़ रुपये में बेचने की बात कही। इस पर रूपा ने अपनी सहमति दे दी.
आरोप है कि इसके बाद नासिर उसे बिल्डर के ऑफिस में ले गया और एनओसी आदि के नाम पर उससे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए। फ्लैट बेचने के लिए उसने मूल दस्तावेज भी ले लिए। उनसे कहा गया कि जल्द ही उनके फ्लैट बिक्री की रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी.
कई दिनों तक नासिर ने खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए। इस पर रूपा काटजू जेपी बिल्डर के ऑफिस गईं तो पता चला कि फ्लैट नासिर आफताब खान के नाम पर ट्रांसफर हो गया है। इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.