Mumbai: समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर को सोशल मीडिया में मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस को किया सूचित


मुंबई

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। वानखेड़े ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी है।

वानखेड़े को सोशल मीडिया के जरिए मिल रही धमकियां 

समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी वानखेड़े ने जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया था। समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय को एक पत्र सौंपकर सुरक्षा की मांग करते हुए दावा किया कि उन्हें और उनकी पत्नी को पिछले कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है।

क्या है समीर वानखेड़े पर आरोप? 

गौरतलब है कि समीर वानखेड़े पर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को कोर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में फंसाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता से कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है. इस मामले में वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ 11 मई को मामला दर्ज किया गया था. वानखेड़े पर कथित आपराधिक साजिश और जबरन वसूली की धमकी के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिश्वतखोरी से संबंधित प्रावधानों के लिए मामला दर्ज किया गया है।

वानखेड़े को आठ जून तक गिरफ्तारी से राहत 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े को 8 जून तक गिरफ्तारी से राहत दी। अदालत ने समीर को बलपूर्वक कार्रवाई से मिली अंतरिम सुरक्षा की अवधि को 8 जून तक बढ़ा दिया।

वानखेड़े ने अपमानित और प्रताड़ित किए जाने का लगाया है आरोप 

समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया था कि पूछताछ के दौरान उन्हें अपमानित किया गया और परेशान किया गया। क्योंकि वह (वानखेड़े) पिछड़े समुदाय से हैं।