पश्चिमी सिंहभूम
पश्चिमी सिंहभूम की पुलिस और सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक बार फिर कोल्हान के जंगल के पटारोब से तुम्बहाका गांव जाने वाली सड़क के आसपास नक्सलियों द्वारा लगाए गए चार छह किलो और दो पांच किलो के कुल छह आईईडी को बरामद किया. टोंटो थाना क्षेत्र। बम बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही रास्ते में गड्ढा खोदकर लोहे की छड़ व तीर के साथ छह कील के छेद भी बरामद किए गए हैं। इन विस्फोटकों और स्पाइक हॉल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।
पांच दिन में 165 आईईडी बम बरामद
नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से जंगल में आईईडी प्रेशर बम और स्पाइक हॉल लगाया था. नक्सलियों के खिलाफ पिछले पांच दिनों से चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस और सुरक्षाबलों ने कुल 165 आईईडी प्रेशर बम और 26 स्पाइक होल बरामद कर नष्ट किए हैं. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.
सर्च ऑपरेशन में लगातार सफलता
आपको बता दें कि कोल्हान वन क्षेत्र के टोंटो और गोइलकेरा के सीमावर्ती इलाके में घूम रहे प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन मिसिर बेसरा, अनमोल, मोचू, चमन, कंडे, अजय महतो और सगेन अंगारिया के शीर्ष नेताओं पर हमला किया गया है. अतीत में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा। यह अभियान 11 जनवरी से चलाया जा रहा था।
इसकी शुरुआत जिला पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा 27 मई से टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बहका गांव और अंजदबेड़ा के सीमावर्ती इलाकों और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुइड़ा और मरादिरी गांवों में की गई है. इस अभियान के तहत पुलिस को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी प्रेशर बम और स्पाइक होल मिल रहे हैं. इस अभियान में जिला पुलिस झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन 209, 203 के अलावा सीआरपीएफ 197,193, 174, 134, 60 व 07 बटालियन के जवान भी शामिल रहे.