Coromandel Express Train Accident
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के पटरी से उतरने और मालगाड़ी से टकरा जाने के बाद रेल पटरियों पर मातम छा गया। घायल लोग चीख रहे थे और समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक क्या हो गया। कोच कैसे पटरी से उतरे। हर तरफ अफरातफरी का माहौल था। इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद पीएम मोदी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
मौके पर पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से किए मुलाकात
पीएम मोदी शनिवार को मौके पर पहुंचे। उन्हें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य अधिकारियों द्वारा बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई। घटना का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी बालासोर अस्पताल गए और घायलों से मुलाकात की. उन्होंने उनका हालचाल जानने और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
पीएम मोदी का छलका दर्द, आंखें हुई नम
ट्रेन हादसे के पीड़ितों से मिलने बालासोर अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी. पीड़ितों का दर्द देख पीएम मोदी की आंखें नम हो गईं. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीछे जिसकी भी गलती होगी उसे बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह दर्दनाक घटना है. घायलों के इलाज में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक की बहाली की दिशा में काम कर रहा है। मैं उससे मिला।
गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर जिले में कल यानी शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और मालगाड़ी से टकरा जाने से हुए एक बड़े रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।