Job Alerts: उत्पाद सिपाही के 583 पदों पर JSSC ने निकाली नियुक्तियां, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई


Jobs in Jharkhand

JSSC ने उत्पाद सिपाही के 583 पदों पर भर्ती के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 30 जून की आधी रात तक आवेदन कर सकेंगे. 2 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान करने और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 4 जुलाई तक लिंक उपलब्ध रहेगा। 6 जुलाई से 8 जुलाई तक अभ्यर्थी के नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर के अलावा ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी गलत प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए रि-लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।

आयु सीमा की गणना के लिए संशोधित संदर्भ तिथि 

वर्ष 2018 के विज्ञापन (संख्या-04/2018) के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि में संशोधन किया गया है। न्यूनतम आयु सीमा की गणना के लिए संदर्भ तिथि 1 अगस्त, 2023 होगी, जबकि अधिकतम आयु सीमा की गणना करने की तिथि 1 अगस्त, 2019 होगी।

 कितना है आवेदन शुल्क

झारखंड उत्पाद कांस्टेबल प्रतियोगिता परीक्षा में उत्पाद कांस्टेबल के आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। झारखंड राज्य के एसटी और एससी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है।

योग्यता क्या होनी चाहिए 

जो उम्मीदवार झारखंड उत्पाद कांस्टेबल प्रतियोगिता परीक्षा में पात्र हैं उन्हें फिर से आवेदन करना होगा। उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन पत्र में पूर्व आवेदन का पंजीयन क्रमांक, जन्म तिथि एवं पिता का नाम अंकित करना आवश्यक होगा। परीक्षा तीन चरणों में होगी। इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और मेडिकल जांच होगी।